परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra)और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) इसी साल 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधे थें. जहां परिणीति बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं वहीं उनके पति राघव एक पॉलिटिशियन हैं.
अब एक इवेंट के दौरान परिणीति से राजनीति में आने की रुचि के बारें में पूछा गया?.' जिसपर एक्ट्रेस ने अपनी सफल शादी का राज खोलते हुए कहा, 'मैं आपको एक सफल शादी का रहस्य बताऊंगी! मैं हूं एक्टर और वो है पॉलिटिशियन. उनको बॉलीवुड के बारे में कुछ नहीं पता और मुझे राजनीति के बारे में कुछ नहीं पता. इसी के लिए हमारी शादी बहुत अच्छी चल रही है.'
बता दें, काफी समय से राघव और परिणीति एक दूसरे को डेट कर रहें थे. आगे चलकर दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और शादी के बंधन में बंध गए. बात करें एक्ट्रेस के वर्क फ्रन्ट की तो, हाल ही में परिणीति फिल्म 'मिशन रानीगंज' में अक्षय कुमार के ऑपोज़िट नजर आईं थी.
ये भी देखें : Bigg Boss 17 से बाहर हुईं Sana Raees Khan, अपने खास दोस्त Vicky Jain को लेकर तोड़ी चुप्पी