सात साल के लंबे इंतजार के बाद TVF द्वारा 'पिचर्स (Pitchers) सीज़न 2' वेबसीरीज रिलीज की गई है. इसकी एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा (Ridhi Dogra) ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बात की. एक्ट्रेस ने शाहरुख (Shah Rukh) और सलमान खान (Salman Khan) के बारे में ये इंट्रेस्टिंग बात कही.
हिन्दुस्तान टाइम्स से रिद्धी ने कहा कि मैंने सलमान से ज्यादा समय शाहरुख के साथ बिताया. मैं वास्तव में यह कहने वाली कोई नहीं हूं कि क्या दोनों अलग है. फर्क सिर्फ इतना है कि शाहरुख दिल्ली से हैं और सलमान एक सच्चे बॉम्बे बॉय हैं. सलमान के पास स्वैग और ऊर्जा है, शाहरुख प्यारे और वार्म हैं.
रिद्धी ने बताया कि उनका शाहरुख खान के साथ काम करने का सपना फिल्म निर्माता एटली की आने वाली 'जवान' के साथ सच हो गया. इसके अलावा, रिद्धि 2023 में सलमान खान और कैटरीना कैफ की बड़े बजट की एक्शन फिल्म 'टाइगर 3' और 'असुर 2' में भी नजर आएंगी.
ये भी देखें: Tunisha Sharma Suicide: मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा , कहा- डिप्रेशन की कोई दवा नहीं ले रही थी तुनिषा