2010 में शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस रुखसार रहमान (Rukhsar Rehman) और निर्देशक-निर्माता फारुक कबीर (Faruk Kabir) मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं क्योंकि उनकी शादी बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई है.
इस बारें में एक करीबी सूत्र ने यह जानकारी हिंदुस्तान टाइम्स को दी है कि, 'दोनों पिछले कुछ महीनों से कई समस्याओं से जूझ रहे हैं और कई बार बातचीत के बाद भी इसका कोई हल नहीं निकल रहा है. इसलिए, उन्होंने अब परिवारों को शामिल कर लिया है और तलाक की ओर बढ़ रहे हैं.'
हालांकि की दोनों के तलाक के कारण स्पष्ट नहीं है. सूत्र के यह भी कहना है कि इन दिनों रुखसार काम की तलाश में है. रहमान की पहली शादी असद अहमद से हुई थी और उनकी एक बेटी आयशा अहमद है जो एक एक्ट्रेस और यूट्यूबर हैं, हालांकि आयशा भी अपने पति से तलाक ले चुकी हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो, रुखसार ने अपना बॉलीवुड डेब्यू दीपक आनंद की 'याद रखेगी दुनिया' से आदित्य पंचोली के साथ किया था. उन्हें 'पीके', 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' और 'खुदा हाफिज 2' जैसी फिल्मों में भी देखा गया है.
ये भी देखें : Kaun Banega Crorepati 15 का नया प्रोमो हुआ रिलीज, नए अंदाज में शो को इंट्रोड्यूस कराते Amitabh Bachchan