सिंगर और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति निक जोनास (Nick Jonas) और उनके दोनों भाइयों केविन और जो ने रात को मुंबई में लोलापालूजा कॉन्सर्ट में खूब धूम मचाई. इस कॉन्सर्ट के कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
यह जोनास ब्रदर्स का भारत में पहला म्यूजिक कॉन्सर्ट था. जोनस ब्रदर्स के इस कॉन्सर्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी गई थीं. उन्होंने इस कॉन्सर्ट का एक वीडियो भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए तापसी ने कैप्शन में लिखा कि जीजाजी स्टेज पर हैं.
एक्ट्रेस वीडियो में भी ऐसा कहती नजर आ रही हैं कि - जीजाजी स्टेज पर हैं. हालांकि प्रियंका से शादी के बाद निक सभी भारतीय फैंस के लिए नेशनल जीजा बन गए हैं. एयरपोर्ट पर भी उन्हें जीजू आ गए कहकर बुलाया गया था. ऐसा ही नजारा हमने उनके कॉन्सर्ट में भी देखा.
ये भी देखें - Bigg Boss 0TT 2 फेम Manisha Rani की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती हुईं पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर