बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) एक बार फिर अपने को-स्टार अजय देवग (Ajay Devgan) के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. एक्ट्रेस अजय की अपकमिंग फिल्म 'भोला' में नजर आएंगी. तब्बू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शूट का एक सीन शेयर करते हुए लिखा, "देखो !! हमने अपनी 9वीं फिल्म एक साथ पूरी की!'.
तब्बू इस फिल्म में पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी. वहीं सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस उन्हें एक बार फिर साथ देखकर खुश हैं. एक यूज़र्ज ने कमेंट्स करते हुए कहा, कि आप दोनों को एक बार 'आइए आपका इन्तजार था' सॉन्ग रिक्रिएट करना चाहिए'.
तब्बू, अजय के साथ काफी बार स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं, वो 'विजयपथ', दृश्यम और 'गोलमाल अगेन' में अजय के साथ नजर आई हैं. हाल ही में तब्बू को ब्लॉकबस्टर फिल्म 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के साथ देखा गया था. वहीं फिल्म 'भोला' अजय के निर्देशन में बन रही चौथी फिल्म हैं इसे पहले उन्होंने 'रनवे 34', 'शिवाय' और 'यू मी और हम' डायरेक्ट की थी.
फिल्म 'भोला' 2023 में 30 मार्च को रिलीज होगी, इस फिल्म में जेल से रिहा हुए कैदी की कहानी हैं जो जेल से बाहर आने के बाद अपनी बेटी को ढूंढ़ता हैं. 'भोला' साउथ फिल्म 'कैथी' की रीमेक हैं. जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.
ये भी देखें : Manoj Desai का बयान, vijay deverakonda को बताया घमंडी और ओवरस्मार्ट