विवादों के बीच सुदिप्तो सेन की फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित होती हो रही है. फिल्म की सफलता को एन्जॉय कर रही एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) ने अपनी फिल्म को ट्रेंड में बनाए रखने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया है.
अदा ने अपने ट्वीट में लिखा कि आप सभी करोड़ों लोगों को धन्यवाद, जो यह फिल्म देखने जा रहे हैं. आप लोगों ने इसे ट्रेंड में ला दिया है. मेरी परफॉर्मेंस पसंद करने के लिए बहुत सारा धन्यवाद. अब इस वीकेंड 'दि केरल स्टोरी' इंटरनेशनल लेवल पर 37 देशों में रिलीज हो रही है. फिल्म शुक्रवार, 12 मई को रिलीज होगी.'
'दि केरल स्टोरी' 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी. फिल्म में अदा के साथ योगिता बिहानी, सोनिया बालानी और सिद्धि इडनानी लिज रोल में हैं. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.
फिल्म को पहले ऑफिशियली 32,000 से अधिक केरल महिलाओं की कहानी के रूप में लिखा किया गया था, जिन्हें कथित तौर पर इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा कट्टरपंथी बनाया गया था. हालांकि फिल्म द्वारा गलत सूचना फैलाने का आरोप सोशल मीडिया पर लगाए जाने के बाद 32,000 से बदलकर तीन कर दिया गया था.
ये भी देखिए: Priyanka Chopra ने झूठे ब्यूटी स्टैंडर्स पर की बात, कहा- क्योंकि टीवी ऐड में यही सब दिखाया जाता था