Adah Sharma ने JNU विरोधी टिप्पणी का किया बचाव, 'Bastar: The Naxal Story' के इस सीन पर हो रही थीं ट्रोल

Updated : Mar 14, 2024 14:32
|
Editorji News Desk

एक्ट्रेस अदा शर्मा अपनी आने वाली फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही एक्ट्रेस को एक सीन के लिए ट्रोलिंग और विरोध का सामना करना पड़ रहा है, जिसे लेकर एक्ट्रेस ने अपने हालिया इंटरव्यू में प्रतिक्रिया दी है. जेएनयू के छात्रों ने फिल्म के टीज़र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया था, इसके साथ ही मेकर्स और एक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की थी. विवादित सीन में एक्ट्रेस JNU के छात्रों पर आरोप लगाती हैं कि बस्तर में जवानों के शहिद होने पर उन्होंने यूनिवर्सिटी में इसका जश्न मनाया. 

अदा शर्मा ने अपनी फिल्म की आलोचकों को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'एक बार जब लोग फिल्म देखेंगे, तो वे समझ जाएंगे कि यह किस बारे में है. लेकिन जैसा कि मैंने 'द केरल स्टोरी' के दौरान भी कहा था, यह एक लोकतंत्र है - लोग फिल्म देखना या न देखना चुन सकते हैं, वे फिल्म देखने के बाद टिप्पणी कर सकते हैं या नहीं और हमें उन लोगों का भी सम्मान करना चाहिए जो फिल्म देखे बिना टिप्पणी कर रहे हैं क्योंकि यह उनकी पसंद है.'

एक्ट्रेस ने इसके बारे में बात करते हुए कहा कि जब हम बस्तर में नीरज माथुर जैसे पुलिसकर्मी का किरदार निभाते हैं, तो मैं चाहती हूं कि लोग सोचें कि मैंने उसे सबसे मजबूत, निडर और शक्तिशाली तरीके से निभाया है. मैं चाहती हूं कि लोग फिल्म में मेरे कहे हर शब्द पर विश्वास करें. जब वह कहती है कि 76 जवानों को मार डाला गया और वह उन्हें गोलियों से भून देना चाहती है, तो वह ऐसा हताशा के कारण कह रही है क्योंकि उसने जवानों को गोली मारते और टुकड़ों में काटते देखा था.

जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने एक्स पर एक पोस्ट लिखकर कारवाई की मांग की थी और कहा था कि, 'जेएनयू छात्रों के नरसंहार के खुले आह्वान के लिए हम सुदीप्तो सेन, अदा शर्मा और विपुल अमृतलाल शाह के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करते हैं. लोगों को गुमराह करने के लिए इस तरह का कदम एक आपराधिक कृत्य है. सभी कानूनी कदम उठाए जाएंगे और हम अपने पूर्व छात्रों और वीसी से तत्काल कार्रवाई करने की अपील करते हैं.'

'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' के टीजर में देखा जा सकता है कि अदा शर्मा एक सख्त और ताकतवर पुलिस ऑफिसर नीरज माथुर का किरदार निभाती हैं, जो नक्सलियों से लड़ाई करती नजर आती हैं. यह फिल्म 15 मार्च 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसे सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले बनाई गई है. 

ये भी देखिए: Salman Khan ने फिल्म Laapataa Ladies की जमकर की तारीफ, Kiran Rao से पूछा ये सवाल

Adah Sharma

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब