'द केरल स्टोरी' एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) ने हाल में ही अपना हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर किया है. दरअसल, खबर आ रही थी कि उनकी तबियत बिगड़ने की वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में में बताया कि दवा के रिएक्शन के कारण उनकी ये हालत हो गई. उन्होंने अपने कुछ तस्वीर भी शेयर किए, जिसमें उनके पूरे शरीर पर चकत्ते देखे जा सकते हैं.
अदा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'मुझ तक पहुंचने वाले सभी लोगों को धन्यवाद और उनमें से कुछ लोगों को, जिनसे मैं सालों से नहीं मिली हूं, अदा शर्मा फैन क्लबों को भी धन्यवाद. मैं कुछ दिनों से बीमार हूं. मेरे पूरे शरीर पर भयानक दानें हो गए है. मैं फुल स्लीव्स पहनकर इसे छुपा रही थी. फिर मैंने दवा ली और पता चला कि मुझे दवा से एलर्जी हो गई. इसलिए इससे मुझे उल्टी होने लगी. अब मैं दूसरी दवाएं और इंजेक्शन ले रही हूं. मैं आज प्रमोशन करूंगी लेकिन फुल स्लीव्स के साथ.'
'कमांडो' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे डिज्नी + हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा. इस हाई-ऑक्टेन, पावर-पैक सीरीज को विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्देशित और निर्मित किया गया है, जो कि 11 अगस्त, 2023 को रिलीज होने वाली है. 'कमांडो' में अदा भावना रेड्डी की भूमिका दोहराती नजर आएंगी.
ये भी देखिए: Ayushmann Khurrana की 'Dream Girl 2' के मेकर्स को मिला लीगल नोटिस, स्क्रिप्ट राइटर इन कारणों से हुए नारज