सुदिप्तो सेन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) के प्रोड्यूसर विपुल शाह (Vipul Shah) और एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma)ने केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से की मुलाकात है. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीर शेयर कर दी है, शेयर किए गए तस्वीर में देखा जा सकता है कि केंद्रीय मंत्री के साथ फिल्ममेकर विपुल शाह और आशिन शाह, एक्ट्रेस अदा शर्मा, योगिता बिहानी और सोनिया बलानी नजर आ रहीं हैं.
मुलाकात के दौरान फिल्ममेकर विपुल शाह ने कहा कि, 'ये फिल्म जब मैनें शुरु की तो मुझे पता था कि कोई स्टूडियो वाला इसमें आएगा नहीं, क्योंकि लोगों को लगेगा रिस्क है, बैन हो सकती है. इन सबके बाद फिर सब कुछ अकेले हमलोगों ने ही किया.'
बता दें कि 'द केरल स्टोरी' को कई राजनीतिक दलों की आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है. फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी लिड रोल में हैं. फिल्म को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब इसके ट्रेलर ने दावा किया गया था कि केरल की 32,000 महिलाएं लापता हो गईं और आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गईं. इस बयान ने एक गरमागरम राजनीतिक बहस छेड़ दी और कई नेताओं ने दावे की सत्यता पर सवाल उठाया.
ये भी देखिए: Freida Pinto बच्चे को जन्म देने के बाद चली गई थीं डिप्रेशन में, बताया कि बस वह रोती रहती थीं