एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) की ब्लॉकबस्टर और विवादित फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) अपने ओटीटी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी है. अदा ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि, आखिरकार मच अवेटेड फिल्म जल्द ही ZEE5 पर आ रही है! 'द केरल स्टोरी' का प्रीमियर 16 फरवरी को ZEE5 पर होगा.' इस खबर के बाद फैंस का फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार भी खत्म हो गया है.
कड़ी मेहनत का फल है 'द केरल स्टोरी'
ओटीटी रिलीज के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि 'द केरल स्टोरी' के साहसी निर्माता विपुल शाह और सुदीप्तो सेन इस फिल्म को जीवंत बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है, जिनकी खूब तारीफ की जानी चाहिए. बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता के बाद दुनिया भर में इतिहास रचते हुए यह अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला प्रधान फिल्म बन गई है और अब हम ZEE5 पर फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.'
'द केरल स्टोरी' में दिखाया गया कि कैसे प्यार के नाम पर केरल की हिंदू और ईसाई महिलाओं को लुभाने, उनका धर्म परिवर्तन करने और उन्हें युद्ध क्षेत्रों में शामिल होने के लिए मनाने के लिए पुरुषों का भी ब्रेनवॉश किया गया था. चौंकाने वाली घटनाएं 2018-19 के बीच हुईं, जब केरल के युवाओं की बढ़ती संख्या एक आतंकवादी समूह के प्रभाव में आ गई थी.
बहला-फुसलाकर लड़कियों का हुआ धर्म परिवर्तन
फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे भारतीय लड़कियों को बहला-फुसलाकर उनका इस्लामिक धर्म परिवर्तन कराया जाता है और फिर कैसे उन्हें ISIS में शामिल कराया जाता है. फिल्म में एक बड़े ट्रैप को दिखाया गया है. हालांकि कुछ लोगों ने फिल्म का विरोध करते हुए इसे एक एंजेडा फिल्म भी बताया था. फिल्म में अदा के अलावा योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी लीड रोल में दिख रही हैं, जिसका निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है और इसके निर्माता विपुल शाह हैं.
ये भी देखिए: Imran Khan अपनी ही बड़ी ब्लॉकबस्टर के सीक्वल से करेंगे वापसी! जानिए, किस फिल्म को लेकर है चर्चा?