The Kerala Story: एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) ने 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) में शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया. फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई की है. हाल में ही एक्ट्रेस ने अफगानिस्तान में की गई शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिनमें अदा के चेहरे पर काफी घाव नजर आ रहे हैं.
अदा ने इस पोस्ट में बताया कि 40 घंटे बिना पानी पीने के कारण उनके होंठ फट गए थे. माइनस 16 डिग्री सेल्सियस में अदा ने यहां शूटिंग की थी. अदा ने पोस्ट में आगे लिखा कि, इस गद्दे को चोटों से बचने के लिए रखा गया था. हालांकि हमने इसका इस्तेमाल नहीं किया. जिससे हमारे घुटने और कोहनी छिल गए थे. इन तस्वीरों में साफ तौर दिख रहा है कि अदा ने फिल्म के लिए कितनी मेहनत की है.
'द केरल स्टोरी' ने 28वें दिन 1.25 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 231.66 करोड़ हो गया है. हाल में ही फिल्म निर्देशक सुदीप्त सेन ने बाताया कि 'द केरल स्टोरी' एक महीने के भीतर ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Ayushmann Khurrana की वाइफ Tahira Kashyap ने प्रोटेस्ट कर रहे पहलवानों का कविता के जरिए किया समर्थन