Adah Sharma: 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) के बारे में खबर वायरल हो रही थी कि उन्होंने वह घर खरीदा है, जहां 2020 में अपनी मृत्यु से पहले सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) रहते थे.
अब एक्ट्रेस ने साफ कह दिया है अभी ऐसी कोई बात नही है. उन्हें 26 अगस्त को मुंबई के मोंट ब्लैंक अपार्टमेंट में देखा गया था. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने पहले ही फ्लैट खरीद लिया है या जल्द ही खरीदने वाली हैं, अदा ने जवाब दिया कि जब ऐसा होगा तो वह जल्द ही सभी को इसके बारे में बताएंगी.
अदा से मीडिया और पैपराजी द्वारा पूछा गया कि क्या उन्होंने सुशांत का फ्लैट खरीदा है? जवाब में उन्होंने ज्यादा कुछ क्लियर नहीं कहा, लेकिन इतना जरूर कहा कि ऐसा कुछ भी होता है, तो वो सबका मुंह जरूर मीठा कराएंगी.
अदा शर्मा की फिल्म 'द केरला स्टोरी' इस साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में से एक रही. फिल्म ने तकरीबन 250 करोड़ रुपए का डोमेस्टिक कलेक्शन किया था. इस फिल्म में अदा के काम की काफी तारीफ की गई.
ये भी देखें: Jawan Song: Shah Rukh Khan अब फैंस के साथ करेंगे 'ता था थैया', Not Ramaiya Vastavaiya का देखें टीजर