हाल ही में, एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) को लेकर खबरें थी कि वह दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का घर खरीदने वाली हैं. उनसे जब इस बारें में पूछा गया था तो उन्होंने अपने बयान में कहा था कि जब वह घर खरीदेंगी वह इस खुशी को अपने फैंस के साथ अनाउंस करेंगी.
लेकिन अब एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने कहा है कि अगर वह घर खरीदती हैं तो वह इस बात को निजी रखेंगी और किसी तरह की अनाउंसमेंट नहीं करेंगी.
अदा ने कहा, 'मेरा घर मेरा मंदिर है, मैं नहीं चाहूंगी कि मैं जहां रह रही हूं उसके बारे में हर अखबार और फोन इस बारे में बातें फैलाए. मैं बचपन से ही अपने पिता के घर पल्लई में रहती हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'यहां तक कि अगर मैं घर बदलती हूं तो मैं इस तरह से खबर की घोषणा नहीं करूंगी.. हां शायद मैं इसे अपने तरीके से करूंगी.'
अदा का कहना है कि आप जहां रहते हैं यह आपके लिए बहुत ही निजी बात है लोगों को अनुमान लगाने दीजिए, मैं रिपोर्टों की पुष्टि करने में अपना समय लूंगी.'
ये भी देखें : Animal: बॉबी ने Ranbir Kapoor के वीडियो कॉल के बारे में किया खुलासा, बताया कैसे Raha अपने पापा...