Adil Hussain launches fresh attack on Sandeep Vanga: एक्टर आदिल हुसैन ने 'कबीर सिंह' के बाद अब एक बार फिर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' को लेकर कमेंट किया है.जूम को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि अगर एनिमल फिल्म में कोई रोल ऑफर होता, तो वह करते?, तो एक्टर ने जवाब दिया, 'कभी नहीं. भले ही वह मुझे 100-200 करोड़ रुपये दें , मैं कभी ऐसा नहीं करूंगा.'
दरअसल, कुछ वक्त पहले आदिल हुसैन ने संदीप रेड्डी की फिल्म 'कबीर सिंह' में काम करने का अफसोस जताया था. उन्होंने कहा था कि 'जब वह थिएटर में इसे देखने पहुंचे तो 20 मिनट में ही बाहर आ गए थे.उन्हें इस फिल्म को करने का आज भी पछतावा है.' जिसके बाद डायरेक्टर ने गुस्सा जाहिर किया था और उनकी फिल्मोग्राफी पर कटाक्ष किया था.
अब एक्टर आदिल हुसैन ने 'जूम' को दिए इंटरव्यू में संदीप रेड्डी के इस बयान पर रिएक्ट करते हुए कहा, 'मैं इस पर क्या कहूं? मुझे लगता है कि इस कमेंट पर बहुत सारे जवाब हैं. अगर वह एंग ली (ताइवानी फिल्म डायरेक्टर) से ज्यादा फेमस हैं, तो मुझे नहीं पता कि क्या कहना है.'
संदीप ने आदिल के बयान पर जवाब देते हुए एक्स पर लिखा था, '30 आर्ट फिल्मों में आपके 'विश्वास' ने आपको उतनी पॉप्युलैरिटी नहीं दिलाई जितनी 1 ब्लॉकबस्टर फिल्म के 'पछतावे' ने दिलाई. मुझे आपको कास्ट करने का पछतावा है, यह जानते हुए कि आपका लालच आपके जुनून से बड़ा है.'
ये भी देखें : Sonakshi Sinha और जहीर इकबाल करेंगे रजिस्टर्ड मैरिज!, ऐसा होगा रिसेप्शन