Sandeep Reddy Vanga calls out Adil Hussain's 'regret doing Kabir Singh' remark: एक्टर आदिल हुसैन के 'कबीर सिंह में काम करने का पछतावा होने' वाले बयान पर अब डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइड एक्स पर उनकी वीडियो क्लिप शेयर करते करते हुए लिखा कि वो AI की मदद से उनका चेहरा बदलवा देंगे.
अपनी ट्वीट में वांगा ने लिखा- 30 कला फिल्मों में आपके 'विश्वास' ने आपको उतनी शौहरत नहीं दिलाई, जितनी आपकी 1 ब्लॉकबस्टर फिल्म के 'अफसोस' ने दिलाई. मुझे आपको कास्ट करने का अफसोस है, यह जानते हुए भी कि तुम्हारा लालच तुम्हारे जुनून से बड़ा है. अब मैं आपके चेहरे को AI की से बदलकर आपको शर्म से बचाऊंगा. अब ठीक से मुस्कुराएं.'
इससे पहले यूट्यूब चैनल एपी पॉडकास्ट को एक इंटरव्यू में आदिल ने कहा था कि 'जब वह कबीर सिंह थिएटर में देखने गए तो, वह 20 मिनट में ही बार आ गए. आदिल ने कहा- 'मैं आज भी पछताता हूं. यह इकलौती फिल्म है, जिसे करने का मुझे अफसोस है.'
आदिल ने कहा- 'उन्हें स्क्रिप्ट देखने का टाइम नहीं मिला, इसलिए उन्होंने मैनेजर से फिल्म के लिए मेकर्स से ज्यादा पैसे मांगने के लिए कहा, जिससे वह खुद ही उन्हें कास्ट करने से मना कर दें. लेकिन उनका ऑफर एक्सेप्ट हो गया.'
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म 'कबीर सिंह' 2019 में रिलीज हुई थी. संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म आलोचना के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी.
ये भी देखें : Aayush Sharma खुद को मानते हैं सलमान खान का स्टूडेंट, कहा- हर अर्जुन अपने द्रोणाचार्य से...