एक्टर आदिल हुसैन (Adil Hussain) बुधवार को भूकंप के दौरान घर के बाहर आए थे. जिसके बाद वह अपने एक दोस्त के घर ठहर गए थे. आदिल ने ट्विटर पर अपने दोस्त को धन्यवाद कहा है.
आदिल ने ट्वीट किया कि, 'भूकंप के दौरान घर से बाहर आया था. घर के बाहर बंद हो गया.. बाय मिस्टेक.. बिना कैश और कार्ड के.. प्रिय मित्र दिवांग जाग रहे थे. उन्होंने हमें आश्रय दिया. अब उनके गेस्ट हाउस में सोने वाला हूं. भगवान उन्हें जगे रहने के लिए और फोन की घंटी सुनने के लिए आशीर्वाद दें..
बात वर्क फ्रंट की करें तो आदिल जल्द ही अपने वेब शो 'मुखबीर द स्टोरी ऑफ ए स्पाई' में नजर आएंगे, जो ZEE5 पर स्ट्रीम की जाएगी. शो 11 नवंबर को रिलीज होगी.
शो के बारे में बात करते हुए आदिल ने हाल ही में ANI को बताया कि मेरा विशेष रूप से उन कहानियों की ओर झुकाव है जो दर्शकों को प्रेरित करते हैं और यह शो ऐसे ही कहानियों पर आधारित है.
ये भी देखें: 'Gangubai Kathiawadi' 'बाफ्टा अवार्ड्स' मे कई कैटेगरी में होगी नॉमिनेट!, संजय लीला भंसाली ने कही ये बात