एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अब दावा किया है कि जेल में उनके पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani), उन्हें जान से मारने की योजना बना रहे हैं. राखी के एक शुभचिंतक के मुताबिक आदिल ने एक हत्यारे का इतंजाम कर लिया है.
हालांकि इस खबर पर राखी ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से कहा, 'वह दुआ पढ़ रही हैं और उन्हें यकीन है कि अल्लाह उनकी दुआओं को कबूल करेगा.' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मुझे उसे बस इतना ही कहना है कि आदिल तुम मुझे नहीं मार सकते, तुम ऐसा क्यों करना चाहते हो? संपत्ति और बदला लेने के लिए?.'
बता दें, राखी का कहना है कि उन्हें मारने की सुपारी की जानकारी एक व्यक्ति ने दी है. जिसने अपनी पहचान नहीं बताई है. वयक्ति का कहना है कि उसके पास यह साबित करने के लिए एक गवाह भी है कि आदिल वास्तव में उसकी जमानत के बाद राखी को मारने की योजना बना रहा है.
ये भी देखें : Aryan Khan केस में Sameer Wankhede को लेकर CBI ने FIR में क्या कहा? देखिए पूरी खबर