बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सांवत (Rakhi Sawant) कई मुद्दों पर अपना रिएक्शन देती रहती हैं. राखी सांवत और पूर्व पति आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) के बीच विवाद अभी भी खत्म नहीं हो रहा है.
हाल ही में आदिल ने ई-टाईम्स से बात करते हुए राखी पर बड़े आरोप लगाए हैं. आदिल ने राखी पर पैसे चुराने का आरोप लगाया. उन्होंने राखी को ‘धोखेबाज़’ और ‘ढोंगी’ बताते हुए कहा कि वो इस बात से फ्रस्टेडेट है कि उनके ऊपर कई तरह के केस दर्ज किए गए हैं.
राखी को लोगों के पैसे चुराने और धोखा देने की आदत हैं. हालांकि राखी सावंत की तरफ से अभी तक आदिल के इन दावों पर कोई जवाब नहीं आया है, जिससे फैंस भी काफी हैरान हैं.
आदिल ने कहा, 'वो इस बात को पचा नहीं पा रही है कि मैं लाइफ में आगे बढ़ गया हूं और एक खुशहाल जीवन जी रहा हूं. राखी एक ढोंगी, धोखेबाज है. वो जानबूझकर खबरों में बने रहने के लिए ये सब बेबुनियाद और बेकार बातें कर रही है. दरअसल, उसने यहां जितने भी अपराध किए हैं, उसकी वजह से उसे सभी मामलों में जमानत भी नहीं मिल रही है.'
आदिल ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि वो अभी अपने दिमाग का इस्तमाल नहीं कर रही और फ्रस्टेटेड हो गई है.' मालूम हो कि आदिल खान दुर्रानी की पहले राखी सावंत से शादी हुई थी, लेकिन पिछले साल ये जोड़ी अलग हो गई.'
बता दें कि आदिल को 7 फरवरी, 2023 को पकड़ा गया और पांच महीने जेल में बिताने के बाद रिहा कर दिया गया. आदिल ने हाल ही में सोमी खान के साथ अपनी दूसरी शादी की कर ली.
ये भी देखें: Anupama फेम Nidhi ने को-एक्टर Aashish के साथ रिलेशनशिप पर दिया रिएक्शन, नोट किया शेयर