ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मामले में दाखिल दो जनहित याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई की. सुनवाई के बाद कोर्ट ने फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला (Manoj Muntashir) को आपत्तिजनक डायलॉग्स और फिल्म मेकर को विवादित सीन्स के लिए नोटिस भेजा है.
कोर्ट ने सेंसर बोर्ड के डिप्टी सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडेय को भी आदेश दिया है कि केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड से मामले में जानकारी लेकर कोर्ट को बताए. साथ ही कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि आपत्तिजनक दृश्यों, कपड़ों और सीन्स के बारे में क्या किया जा रहा है? क्या यह सहनशीलता की परीक्षा है? यह कोई प्रोपेगेंडा के तहत की गई याचिका नहीं है. मामले की अगली सुनवाई बुधवार को की जाएगी. बता दें फिल्म के डायलॉग्स को लेकर लगातार आपत्ती जताई जा रही है.
ये भी देखिए: मलयालम डायरेक्टर और प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव Baiju Paravoor की मौत, परिवार ने जताई फूड प्वाइजनिंग की आशंका