Adipurush box office collection Day 3: प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' अच्छी ओपनिंग के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई. लेकिन फिल्म के डायलॉग्स और VFX ने लोगों को काफी निराश किया है. कई जगहों पर बैन की मांग हो रही है. इसके बावजूद फिल्म अच्छी कमाई कर रही है.
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन फिल्म ने 86.75 करोड़ की कमाई की थी. फिर गिरावट के साथ दूसरे दिन फिल्म ने 65.25 करोड़ का कारोबार किया. अब तीसरे दिन फिल्म की कमाई में फिर उछाल आया है और फिल्म ने 67 करोड़ की कमाई की है.
आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने तीसरे दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 219 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ 'आदिपुरुष' 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
ग्लोबल कलेक्शन की बात करें तो 'आदिपुरुष' ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था. जबकि दूसरे दिन का ग्रॉस 100 करोड़ रहा. तीसरे दिन भी फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन, शनिवार के लेवल पर ही रहने वाला है. यानी ये तय है कि प्रभास की फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 3 दिन में 300 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन तो कर ही लिया है.
ये भी देखें: Adipurush: ओम राउत ने डायरेक्टर नितेश तिवारी का किया सपोर्ट, कहा- फिल्म 'रामायण' के लिए एक्साइटेड हूं