साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) बॉक्स ऑफिस पर फिसलती नजर आ रही है. ओम राउत की इस फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं भारत में बॉक्स ऑफिस पर 8 दिनों में कुल कमाई 263.15 बताई जा रही है. फिल्म अब तक अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई है. फिल्म भारत में 23 जून को महज 3.25 करोड़ रुपये की कमाई कर सिमटती नजर आ रही है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, 'आदिपुरुष' अपने आठवें दिन भारत में सभी भाषाओं में अनुमानित 3.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई.' बॉक्स ऑफिस भारी गिरावट के बीच मेकर्स ने इसके टिकट की कीमत 150 रुपये में बेच रहे हैं. खबर ये भी आ रही है कि फिल्म की टीकट भी भारी संख्या में कैंसिल की गई है. फिल्म के डायलॉग्स पर चल रहे विवादों के बीच मेकर्स ने उन लाइन्स को भी सही कर लिया जिसपर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई थी.
नेपाल में इस फिल्म को बैन किया गया था और इसी के साथ बाकी हिन्दी फिल्मों पर भी रोक लगा दी गई थी. हालांकि नेपाल कोर्ट के आदेश के बाद हिन्दी फिल्मों की स्क्रिनिंग शुरु कर दी गई है, लेकिन 'आदिपुरुष' को थिएटर को अभी भी दूर रखा गया है. 'रामायण' पर बेस्ड इस फिल्म के डायलॉग्स और विजुअल्स पर भी लोगों ने आपत्ति जताई थी.
ये भी देखिए: Anil Kapoor ने इंडस्ट्री में पूरे किए 40 साल, एक्टर ने शेयर किया 'Woh Saat Din' की क्लिप