Kathmandu Ban Adipurush: प्रभास और कृति सेनन ( Prabhas-Kriti Sanon) स्टारर ओम राउत (Om Raut) की फिल्म 'आदिपुरुष' अपने खराब VFX और डायलॉग्स को लेकर रिलीज होने के बाद से ही आलोचना का सामना कर रही है. फिल्म पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि मेकर्स ने फिल्म के डायलॉग्स में बदलाव करने की बात कही है लेकिन काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने ऐलान किया कि काठमांडू महानगर क्षेत्र में कोई भी भारतीय फिल्म नहीं दिखाई जाएगी और सभी सिनेमाघरों को इस प्रतिबंध के बारे में सूचित कर दिया गया है.
बालेन शाह ने ट्वीट करके कहा था कि जब तक 'आदिपुरुष' के मेकर्स सीता के जन्म वाले फैक्ट को ठीक नहीं करते वह फिल्म को नहीं चलाएंगे. दरअसल जब से ये फिल्म रिलीज हुई है, तभी से नेपाल में इसका विरोध हो रहा है. दरअसल फिल्म में सीता का जन्म स्थान भारत बताया गया है. जबकि नेपाल सरकार और लोगों का मानना है कि सीता जी का जन्म नेपाल के तराई वाले क्षेत्र जनकपुर में हुआ था.
उन्होंने कहा कि अगर फिल्म को देश या विदेश के अन्य हिस्सों में दिखाए जाने की अनुमति दी जाती है, तो यह भ्रामक तथ्य स्थापित करेगा, इसलिए जब तक आपत्तिजनक लाइन को नहीं हटाया जाता है, तब तक काठमांडू महानगर में किसी भी भारतीय फिल्म को दिखाने पर प्रतिबंध है.