Producers announce discounted ticket prices: प्रभास और कृति सेनन (Prabhas and Kriti Sanon) स्टारर 'आदिपुरुष' (Adipurush) को अपने डायलॉग और वीएफएक्स को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. जिसका असर फिल्म की कमाई पर भी पड़ रहा है. शानदार शुरुआती हफ्ते के बाद, नकारात्मक प्रचार के कारण बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बड़ी गिरावट देखी गई है.
अब, दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर आकर्षित करने के लिए, प्रोडक्शन बैनर टी-सीरीज़ ने टिकट की कीमतों में छूट का ऐलान किया है. जिसके मुताबिक कोई भी 22 और 23 जून को सिर्फ 150 रुपये की रियायती कीमत पर फिल्म देख सकता है. यह ऑफर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और तमिलनाडु में मान्य नहीं है.
इससे पहले मेकर्स ने वादे के मुताबिक इसके डायलॉग में भी बदलाव किए हैं. आदिपुरुष में हनुमान के विवादित डायलॉग 'कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग तेरे बाप की तो जलेगी भी तेरे बाप की' को फैंस ने खास पसंद नहीं किया था. इसके चलते काफी नाराजगी भी देखने को मिली थी.
वहीं अब इसकी जगह हनुमान अब कहते दिखाई देंगे- 'कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग तेरी लंका की तो जलेगी भी तेरी लंका ही.' इसके अलावा भी काफी बदलाव देखने को मिले हैं.
ये भी देखें : PM मोदी की तारीफ में बोले हॉलीवुड एक्टर Richard Gere, 'उनमें भारतीय संस्कृति की झलक दिखती है'