T-series apologises to Kathmandu Mayor: नेपाल के काठमांडू और पोखरा में 'आदिपुरुष' (Adipurush) के डायलॉग पर छिड़े विवाद के बाद भारतीय फिल्मों को बैन कर दिया गया है. अब 'आदिपुरुष' के मेकर्स ने फिल्म में 'जानकी भारत की बेटी है' वाले डायलॉग पर निराशा व्यक्त करने के एक दिन बाद काठमांडू के मेयर से माफी मांगी है और दावा किया है कि सीता का जन्म नेपाल में हुआ था.
माफी मांगते हुए निर्माताओं ने उनसे नेपाल की राजधानी में हिंदी फिल्मों पर लगे प्रतिबंध को हटाने का अनुरोध किया और ये भी बताया कि संवाद में गलती को सुधार लिया गया है.
टी-सीरीज़ की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि यह 'यह कभी भी जानबूझकर किसी को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं था.' निर्माताओं ने कहा कि दुनिया भर में महिलाओं का सम्मान उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है.
उन्होंने आगे कहा है कि, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि फिल्म को उसके कलात्मक रूप में देखें और हमारे दर्शकों तक फिल्म की पहुंच को सुनिश्चित करें.
दरअसल, मेयर की चेतावनी के एक दिन बाद, काठमांडू के सभी सिनेमाघरों ने सुरक्षा कारणों से आदिपुरुष की स्क्रीनिंग बंद कर दी.
मेयर ने रविवार को फिल्म के खिलाफ विरोध का आह्वान किया और सिनेमा हॉल से फिल्म को प्रदर्शित नहीं करने का आग्रह किया, जब तक कि फिल्म नि र्माता कथित गलती को ठीक नहीं करते.
ये भी देखें : Bawaal First Look : सिनेमाघरों में रिलीज होने बजाए के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म