साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) के लिए एक खुशखबरी आ रही है. नेपाल की अदालत ने 22 जून को 'आदिपुरुष' सहित हिंदी फिल्मों से नेपाल में बैन हटा दिया. कोर्ट ने अधिकारियों से उन फिल्मों की स्क्रीनिंग नहीं रोकने को कहा है, जिन्हें देश के सेंसर बोर्ड ने पारित कर दिया है.
बता दें कि इसके विवादास्पद डायलॉग्स को लेकर काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह ने 'आदिपुरुष' समेत सभी हिंदी फिल्मों पर बैन लगाया था. अदालत के इस फैसले से बालेंद्र बेहद नाराज हैं.
बालेंद्र ने कहा कि वह किसी भी सजा का सामना करने के लिए तैयार हैं, लेकिन वह फिल्म की स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं देंगे क्योंकि मामला 'नेपाल की संप्रभुता और स्वतंत्रता' से संबंधित है. एक फेसबुक पोस्ट में बालेंद्र शाह ने कहा कि वह अदालत के आदेश का पालन नहीं करेंगे.'
बालेंद्र शाह ने आगे कहा कि फिल्म के डायलॉग राइटर ने कहा कि नेपाल भारत के अधीन था, इससे साफ तौर पर भारत की गलत मंशा का पता चलता है. इसे नेपाल सरकार का स्टंट करार देना और अदालत द्वारा फिल्म की स्क्रीनिंग के पक्ष में आदेश जारी करने का मतलब यह स्वीकार करना है कि नेपाल कभी भारत के शासन के अधीन था. अदालत और सरकार दोनों भारत के गुलाम हैं.
बता दें कि ये विवाद इसलिए सामने आया क्योंकि फिल्म में सीता के किरदार को भारत की बेटी बताया गया है. जबकि उनका मानना है कि जानकी का जन्म दक्षिण पूर्व नेपाल के जनकपुर में हुआ था.
ये भी देखिए: 'Shaka Laka Boom Boom' में 'झुमरु' Aditya Kapadia के घर गूंजी किलकारियां, वाइफ ने दिया बेटे को जन्म