प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) -स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म का ओपनिंग वीकेंड शानदार रहा लेकिन ख़राब संवाद और वीएफक्स के कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई.
अब खबर है की फिल्म जल्द ओटीटी फ्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म 1 अगस्त 2023 से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. बता दें कि 'आदिपुरुष' महाकाव्य रामायण पर आधारित है.
फिल्म में प्रभास ने राघव, कृति सेनन ने जानकी, सनी सिंह ने लक्ष्मण, सैफ अली खान ने लंकेश और देवदत्त नागे ने हनुमान का किरदार निभाया है. हालांकि यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी फिल्म बनी. जिसे लेकर काफी समय तक विवाद बना हुआ था.
ये भी देखें : Diljit Dosanjh स्टारर Jaswant Singh Khalra की बायोपिक को मिला नया नाम, सामने आया फर्स्ट लुक पोस्टर