Adipurush OTT Release: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को आज सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है. फिल्म की एडवांस बुकिंग ने ही काफी तहलका मचा दिया था.
रिलीज के बाद फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. अब फैंस एक और खुशखबरी सामने आ रही है. फिल्म को जल्द ही ओटीटी पर रिलीज की जाएगी.
बता दें कि पॉपुलर अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने 'आदिपुरुष' के डिजिटल राइट्स खरीद लिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने रिलीज के बाद आठ हफ्ते की स्ट्रीमिंग विंडो के लिए एक एक्सक्लूसिव डील साइन की है. फिल्म अगस्त के दूसरे हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी.
'आदिपुरुष' के वीएफएक्स पर मेकर्स ने खासा खर्च किया है. आदिपुरुष में प्रभास भगवान राम, जानकी के रूप में कृति सेनन, रावण के रूप में सैफ अली खान, लक्ष्मण के रूप में सनी सिंह और भगवान हनुमान के रूप में देवदत्त नाग हैं.
'आदिपुरुष' का निर्माण ग्रैंड स्केल पर रेट्रोफाइल्स के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और राजेश नायर ने किया है.
ये भी देखिए: प्लाजो में फंसकर बुरी तरह गिरी Urfi Javed, फैंस को सता रही उनकी चिंता