प्रभास (Prabhas), कृति सेनन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को रिलीज होने में महज कुछ ही समय बचा है. इस बीच फिल्म ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक ओम राउत के डायरेक्शन में 500 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स के मामले में अच्छा कारोबार कर रही है. 'आदिपुरुष' के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स ने अकेले ही 270 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है.
फिल्म ट्रैकर रमेश बाला के मुताबिक, दो तेलुगु भाषी राज्यों - तेलंगाना और आंध्र प्रदेश - के लिए फिल्म के विडिस्ट्रीब्यूशन राइट्स पीपुल मीडिया फैक्ट्री को लगभग 150 करोड़ रुपये में बेचे गए थे. जबकि हिंदी पट्टी और बाकी दक्षिण भारत में ये राइट्स 120 करोड़ रुपये में बेचे गए थे.
वहीं, कथित तौर पर फिल्म के ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स 210 करोड़ रुपये की भारी कीमत में बेचे गए हैं. फिल्म के टिकटों की भी एडवांस बुकिंक से भी रिलीज के कुछ दिन बाद ही मुनाफा होने की उम्मीद है.
तेलुगू अएक्टर मांचू मनोज और बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर सहित कई हस्तियों ने थोक में टिकट खरीदे हैं.
रणबीर कपूर ने अनाथ बच्चों को बांटने के लिए10,000 टिकट बुक किए हैं, जबकि मनोज और उनकी पत्नी भूमा मौनिका ने फिल्म के लिए 2500 टिकट खरीदे हैं. जिन्हें वो आंध्र प्रदेश में बच्चों को बांटेंगी.
ये भी देखिए: 'BIGG BOSS OTT 2' के कंटेस्टेंट की पहली झलक मेकर्स ने किया जारी, नजर आएं ये स्टार्स