'Adipurush': Trailer of Prabhas-Kriti Sanon starrer screened in Hyderabad: प्रभास और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर सोमवार को हैदराबाद में रिलीज किया गया. फिल्म के मुख्य सितारे प्रभास, कृति सेनन निर्देशक ओम राउत और निर्माता भूषण कुमार और कुछ फैंस के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग में मौजूद थे.
जिन लोगों ने बड़े पर्दे पर 3डी ट्रेलर देखा है, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं पोस्ट की हैं और ऐतिहासिक महाकाव्य को 'विजुअल ट्रीट' कहा है. कई लोगों ने दावा किया कि ट्रेलर ने उनके रोंगटे खड़े कर दिए.
'आदिपुरुष' का ट्रेलर आधिकारिक तौर पर 9 मई को लॉन्च किया जाएगा। फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : 'Spider-Man: Across the Spider-Verse' में 'पवित्र प्रभाकर' को आवाज देगा यह क्रिकेटर, जानिए पूरी खबर