Adipurush Pre Release Event: सुपरस्टार प्रभास ने आदिपुरुष' के एक्शन ट्रेलर लॉन्च से पहले 6 जून की सुबह तिरुपति के तिरुमाला में भगवान वेंकेटेश का आशीर्वाद लेने पहुंचे. इंटरनेट पर तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. कड़ी सुरक्षा से घिरे प्रभास को मंदिर में मौजूद कैमरामैन और फैंस ने घेर लिया. प्रभास और उनकी टीम ने 6 जून को सुबह 2.30 बजे सुप्रभा सेवा में भाग लिया.
ओम राउत निर्देशित फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले प्रभास को उनकी यात्रा के लिए एक सफेद पोशाक पहने देखा गया था.
6 जून को तिरुपति स्थित श्री वेंकटेश्वर युनिवर्सिटी स्टेडियम में एक ग्रैंड इवेंट में आदिपुरुष फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर फैन्स को अपडेट किया है. भव्य कार्यक्रम में प्रभास, कृति सनोन और निर्देशक ओम राउत शामिल होंगे.
'आदिपुरुष' भारतीय महाकाव्य 'रामायण' का रूपांतरण है. फिल्म में सैफ अली खान भी खलनायक के रूप में हैं, जो राजा रावण का किरदार निभा रहे है और सनी सिंह को लक्ष्मण के रूप में दिखाया गया हैं. पौराणिक नाटक कथित तौर पर 300 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया है. यह फिल्म 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें: Kangana Ranaut ने Salman Khan संग पुरानी यादें की ताजा, पूछा 'हम इतने जवान क्यों दिखते हैं?'