Adipurush Release: प्रभास (Prabhas), कृति सेनन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून यानी कल सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. रिलीज से पहले के सुपरहिट होने के कयास लगाए जा रहे हैं. टिकटों की बिक्री के आंकड़े सामने आने के बाद लग रहा है कि इसकी ओपनिंग शानदार होने वाली है. आंकड़ो के मुताबिक वीकेंड शो के लिए पहले ही 4.7 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके है.
टिकट बिक्री की डिटेल्स शेयर करते हुए, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने नंबर्स को ट्वीट करते हुए 'बॉक्स ऑफिस सुनामी लोडिंग' का प्रिडिक्शन किया है.
वहीं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भीने 'आदिपुरुष' की रिलीज से पहले प्रभास-कृति समेत टीम को ट्वीट कर अपनी शुभकामनाएं देते हुए लिखा है 'प्रभु श्रीराम की कृपा बनी रहे.'
हिंदू महाकाव्य रामायण पर बेस्ड फिल्म 'आदिपुरुष' का डायरेक्शन ओम राउत ने किया है और इसमें प्रभास भगवान राम और कृति सेनन जानकी के किरदार में हैं.
इस फिल्म को इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक पहले ये फिल्म 400 करोड़ के बजट में बनाई जानी थी लेकिन बाद में इसका बजट बढ़ाकर 500 करोड़ कर दिया गया.
ये भी देखें : Tamannaah Bhatia 18 साल के बाद करेंगी पहली बार ऑनस्क्रीन किस, आखिर क्या इसकी वजह?