Adipurush Release Date: प्रभास (Prabhas) की आगामी फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) टीज़र के रिलीज होने के बाद से ही सुर्खियो में है. लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर मेकर्स को ट्रोल किया. खराब VFX और इसके केरेक्टरर्स को लेकर फिल्ममेकर्स को काफी कुछ सुनना पड़ा था. फिल्म के वीएफएक्स को लेकर लगातार विरोध झेल रही फिल्म की टीम ने इसकी रिलीज को फिलहाल आगे बढ़ाने का फैसला किया है.
ओम राउत (Om Raut) ने 'आदिपुरुष' की नई रीलीज डेट का ऐलान करते हुए लिखा- 'आदिपुरुष' न सिर्फ एक फिल्म है. बल्कि वह प्रभू श्री राम के प्रति भक्ती और हमारे गौरवशाली इतिहास और संस्कृति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है. दर्शकों को एक अद्भुद अनुभव देने के लिए 'आदिपुरुष' के निर्माण से जुड़े लोगों को थोड़ा अधिक समय देने की जरूरत है. आदिपुरुष अब 16 जून 2023 को रिलीज होगी. रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई. हम एक ऐसी फिल्म बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिस पर सम्पूर्ण भारत को गर्व होगा.इस रामकाज में आपका सहयोग, प्रेम और आशीर्वाद हमें सदैव प्रेरित करता रहा है और करता रहेगा'
प्रभास, कृति सनोन और सैफ अली खान स्टारर ये फिल्म पहले 12 जनवरी, 2023 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 16 जून, 2023 तक बढ़ा दिया गया है.
'आदिपुरुष' रामायण पर आधारित एक 3डी फिल्म है. इसे भूषण कुमार, ओम, प्रसाद सुतार और राजेश नायर ने प्रोड्यूस किया है. 'आदिपुरुष' हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें: Ranbir-Alia baby girl: नाना बनने पर गर्व महसूस कर रहे हैं Karan Johar,Gal Gadot ने भी दी को-एक्टर को बधाई