बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) की गिनती उन अभिनेत्रियों में की जाती हैं, जो अपने किरदार को दमदार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती. स्वरा ने कई ऐसी फिल्में की जो लोगों के लिए करना मुश्किल था, लेकिन स्वरा ने अपने उन किरादारों को इतने शानदार तरीके से निभाया है कि लोग उनकी एक्टिंग के मुरीद हो गए.
'माधोलाल कीप वॉकिंग' (Madholal Keep Walking -2009) और फिल्म 'गुजारिश' (2010) में एक छोटे से किरदार से अपना डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 'चिल्लर पार्टी', 'तनु वेड्स मनु', 'रांझणा', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', 'प्रेम रतन धन पायो', 'निल बटे सन्नाटा', 'अनारकली ऑफ आरा', 'वीरे दी वेडिंग' जैसी फिल्मों में काम किया है.
कभी उन्होंने फिल्मों में लीड प्ले किया तो कभी साइड रोल में देखाई दीं. हालांकि कभी-कभी ऐसा भी की उन्होंने ऐसे रोल निभाए,जिसे करने के लिए डायरेक्टर्स को कोई नहीं मिला. फिल्म 'तनु वेड्स मनु' की 'पायल सिन्हा' का रोल हो या फिर अपने प्यार को पाने के लिए कुछ भी कर जाने वाली 'रांझणा' की 'बिंदिया' या फिर 'वीरे दी वेडिंग' की 'साक्षी' हर रोल में स्वरा ने बेहतरीन अदाकारी की.
निल बटे सन्नाटा में एक कम पढ़ी लिखी मां का किरदार हो या फिर फिल्म 'रसभरी' की टीचर 'शानू बंसल' जैसा बोल्ड रोल क्यों ना हो. इन सभी किरदारों में स्वरा भास्कर की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया.
बड़े पर्दे पर ही नहीं ओटीटी पर भी स्वरा ने अपने किरदारों से जान फूंक दी. उन्होंने Danish Aslam के डायरेक्शन में बनी सीरीज इट इज नॉट देट सिंपल (Its Not That Simple) से अपना ओटीटी डेब्यू किया.