Adipurush Review: प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को लेकर इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. निर्देशक ओम राउत (Om Raut) की ये बिग बजट फिल्म ‘आदिपुरुष’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म पर लोगों ने VFX से लेकर एक्टिंग पर अपनी राय रखी हैं. आइये जानते हैं कैसा रहा रिएक्शन..
मुंबई स्थित सिनेपॉलिस से बाहर निकलते हुए लोगों से जब बात की तो एक कई लोगों ने कहा मुझे बहुत पसंद आई ये फिल्म. वहीं एक और शख्स ने कहा ऐसी फिल्में हमें प्रेरणा देती है कि हमें अपने महाकाव्य को पढ़ना चाहिए.
वहीं कई दर्शकों का कहना है कि इस फिल्म में कास्टिंग गलत हुई है. इस फिल्म में VFX भी खास नजर नहीं आए हैं. यहां तक कि लोगों ने VFX के मामले में इस फिल्म की तुलना 'ब्रह्मास्त्र' से कर दी है.
इस फिल्म के टीजर के बाद से ही कई सारे विवाद सामने आए. कभी किरदारों के लुक को लेकर तो कभी किसी डायलॉग (Dialogue) पर. लेकिन जैसे-जैसे फिल्म रिलीज होने के करीब आई. फिल्म की एडवांस बुकिंग होने लगी और अब अगर लोगों को ये फिल्म पसंद आ गई तो धीरे-धीरे ये फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धूम मचा सकती है.
क्या है कहानी
ये फिल्म हमारी आस्थाओं से जुड़ी उस कहानी को पर्दे पर लेकर आई है, जिसे सालों से हम सिर्फ एक कहानी ही नहीं बल्कि असत्य पर सत्य की जीत की गाथा के रूप में जानते हैं. जानकी (Janki), राघव (Raghav) और शेष जंगलों में अपना 14 वर्षों का वनवास काट रहे हैं. इस जंगल में इनपर मायावी राक्षसों से हमले होते रहते हैं.
ऐसे में रावण (Raghav) की बहन सूपर्णखा (Suparnakha) , राघव को पसंद कर अपना वर चुनती है पर राघव मना कर देते हैं और शेष उसकी नाक काट देते हैं. ऐसे में सूपर्णखा अपने भाई लंकेश को सीता के लिए उकसाती हैं और रावण से नाराज होती हैं.
फिर बहन का बदला लेने के लिए रावण, सीता का हरण करता है और फिर राघव अपनी पत्नी को लंकेश से बचाकर वापस लाते हैं.
ये भी देखें: 'Adipurush' OTT Release Date: इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी फिल्म, फैंस के लिए खुशखबरी