सैफ अली खान ( Saif Ali Khan)की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) का नया अपडेट सामने आया है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स, सैफ अली खान के रावण के किरदार में बदलाव करेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, रावण के किरदार में नजर आने वाले सैफ अली खान की दाढ़ी को VFX के जरिए हटा दिया जाएगा.
हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था. इस टीजर में प्रभास भगवान राम और सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आए थे. जिसके बाद फिल्म में सैफ के रोल को लेकर विवाद शुरू हो गया था. ओम राउत के निर्देशन में बनी ये फिल्म 16 जून 2023 को रिलीज होगी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'विक्रम वेधा' में ऋतिक रोशन संग नजर आए थे.
ये भी देखें: Alia Bhatt ने अपने फैंस के सामने जाहिर की खुशी, शेयर किया ये पोस्ट