'Adipurush' stars Prabhas, Kriti Sanon share a warm hug: 6 जून की शाम को तिरुपति में एक मेगा इवेंट में 'आदिपुरुष' का एक नया ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस कार्यक्रम में फिल्म के निर्देशक ओम राउत और लीड एकटर्स - प्रभास और कृति सेनन भी मौजूद रहे. इस इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं.हालांकि, एक तस्वीर ऐसी है जिसने सबका ध्यान खींच लिया है.
ये फोटो है प्रभास और कृति सेनन की. तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई देते नजर आ रहे हैं.
इस मौके पर कृति ने भूरे रंग की साड़ी पहनी थी, जबकि प्रभास ने सफेद कुर्ता-पायजामा पहना था. हालांकि इस इवेंट में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) नजर नहीं आए.
कृति सेनन और उनके को-एक्टर प्रभास की डेटिंग अफवाहें पिछले कुछ समय से चल रही हैं. कृति के 'भेड़िया' के को-एक्टर वरुण धवन की ओर से कही बात ने अफवाहों को और हवा दी. जब वह 'झलक दिखला जा' में दिखाई दिए तो उन्होंने कहा, 'कृति सेनन इस लिस्ट में नहीं हैं क्योंकि उनका नाम किसी और के दिल पर लिखा है. कोई है जो मुंबई में है और वर्तमान में दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म कर रहा है.' उस वक्त प्रभास दीपिका के साथ 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग कर रहे थे.
हालांकि, कृति ने बाद में एक बयान जारी कर उनकी डेटिंग की अफवाहों को खारिज कर दिया था. अपने पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा था, 'यह न तो प्यार (प्यार) है, न ही पीआर.. हमारा भेड़िया एक रियलिटी शो में कुछ ज्यादा ही जंगली हो गया, और उनके मज़ेदार मज़ाक ने कुछ अफ़वाहों को जन्म दिया. इससे पहले कि कोई पोर्टल मेरी शादी की तारीख की घोषणा करे - मुझे आपका बुलबुला फोड़ने दीजिए. अफवाहें बिल्कुल निराधार हैं!'
'आदिपुरुष' रामायण की पौराणिक कहानी का रूपांतरण है. प्रभास ने राघव, कृति ने जानकी की और सैफ ने लंकेश की भूमिका निभाई है. 'आदिपुरुष' 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Kareena Kapoor: 'ओमकारा'-'चमेली' में प्रदर्शन को कम आंका गया, 'जब वी मेट' की तुलना 'घर की खिचड़ी' से की