Adipurush Trailer Release: आदिपुरुष (Adipurush) विवादों में फंसी रहने के कारण काफी चर्चा में है. मेकर्स ने इस बात की घोषणा कर दी है कि फिल्म का ट्रेलर 9 मई 2023 को ग्लोबली रिलीज किया जाएगा. टीम ने इस मेगा लॉन्च इवेंट की घोषणा करते हुए पैन इंडिया स्टार प्रभास (Prabhas) का नया पोस्टर शेयर किया है. टीम अब एक शानदार लॉन्च के लिए तैयार है. इसे न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर 70 देशों में लॉन्च किया जाएगा.
ओम राउत द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार द्वारा निर्मित इस फिल्म ने न्यूयॉर्क में ट्रिबेका फेस्टिवल में एक अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर के लिए चुने जाने से पहले ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. इसे न केवल भारत में, बल्कि यूएसए, कनाडा, मिडिल ईस्ट, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, इंडोनेशिया, थाईलैंड, मलेशिया, हांगकांग, फिलीपींस, म्यांमार, श्रीलंका, जापान सहित एशियाई और दक्षिण एशियाई क्षेत्रों में जैसे अफ्रीका, ब्रिटेन और यूरोप, रूस और मिस्र में लॉन्च किया जाएगा.
ये भी देखें: Kangana Ranaut ने फिल्म के निर्देशन पर की बात, बोली- डायरेक्टर को 400-500 सवालों का करना पड़ता है सामना