Adipurush Trolled: प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर 'आदिपुरुष' को अब अपने खराब VFX और भद्दे डायलॉग्स के लिए सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
ओम राउत (OM Raut) द्वारा निर्देशित ये फिल्म महाकाव्य रामायण (Ramayan) पर आधारित है. इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi Highcourt) में एक याचिका भी दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि ये पौराणिक फिल्म हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत करती है.
ट्विटर यूजर्स ने रामायण के रूपांतरण में 'जली क्या' जैसे मॉडर्न टाइम के अपशब्दों के उपयोग का विरोध किया और कई सैंपल ऑनलाइन शेयर किए. कुछ का कहना है कि यह अनुचित है, कई ने कहा कि यह फिल्म के सिद्धांत के अनुरूप नहीं है.
एक यूजर ने नाराजगी जताते हुए पूछा कि क्या मेकर्स को इन डायलॉग्स पर गर्व है और चाहते हैं कि बच्चे इसे देखें?
फिल्म सोशल मीडिया पर मीम्स (Memes) का भी अड्डा बन गई है. दर्शक अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan)की 'रा. वन' (Ra-One) की तुलना 'आदिपुरुष' देखने के बाद करने लगे हैं.
'आदिपुरुष' को 2डी और 3डी दोनों में और हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ यानी कुल पांच भाषाओं में रिलीज़ किया गया था.
फिल्म को भारी बुकिंग के जरिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और बड़ी संख्या में फिल्म ने अपनी ओपनिंग पर कमाई की है. वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने 140 करोड़ रु. के करीब कमाई की है.
ये भी देखें: Kiara Advani Joined War 2 Cast: 'वॉर 2' में ऋतिक और जूनियर NTR के साथ नजर आएंगी कियारा