Adipurush Twitter Review: ओम राउत (Om Raut) द्वारा निर्देशित फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर कई तरह की चर्चा चल रही है कि हनुमान (Hanuman Ji) जी भी इस फिल्म को देखने पहुंचे हैं.
अब इस फिल्म को लेकर ट्विटर पर मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है. एक यूजर ने लिखा, 'पहले 20 मिनट तो देखने वाली है, काफी अच्छी फिल्म है', एक और यूजर ने लिखा- आदिपुरुष एक और भारतीय सिनेमा की बेहतरीन फिल्म है.
ओम राउत का डायरेक्शन अच्छा था. एक और यूजर ने लिखा कि इस फिल्म के 3डी इफेक्ट बहुत बढ़िया है. गाने अच्छे है लेकिन VFX बेकार है.
ये भी देखे: Adipurush Review: लोगों को पसंद आ रही फिल्म 'आदिपुरुष'? जानिए VFX को लेकर कैसे रहे रिएक्शन्स
अब अगर निगेटिव रिव्यू देखें, तो एक यूजर ने कहा मुझे ये फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई और 1 रेटिंग दी.
एक ने इस फिल्म को बच्चों वाली फिल्म बताया. वहीं एक और यूजर ने फिल्म पर खराब रेटिंग देते हुए मेकर्स को बेहद चापलूस कहा.
‘आदिपुरुष’ को वर्ल्ड वाइड में 6000 से अधिक स्क्रीनों पर रिलीज़ किया गया है और इनमें से लगभग 4000 स्क्रीन भारत में हैं. ट्रेड एक्सपर्ट्स ने 16 जून को फिल्म की रिलीज के पहले दिन 40 से 50 करोड़ रुपये तक की बंपर ओपनिंग की भविष्यवाणी की है.
वहीं 'आदिपुरुष' की स्क्रीनिंग के दौरान एक बंदर के थिएटर में घुसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर लिख रहे है कि थिएटर में आदिपुरुष की भव्य रिलीज पर हनुमानजी ने खुद पहुंचकर आशीर्वाद दिया.
ये भी देखें: Salman Khan का 'Tiger 3' से बीटीएस वीडियो हुआ लिक, छत पर एक्शन सीक्वेंस शूट करते दिखें भाईजान