एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का खोया हुआ लगेज वापस मिल गया है, जिसकी खुशी जाहिर करती हुई एक्ट्रेस ने लगेज के साथ अपनी एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. सामान मिलने की खुशी एक्ट्रेस के चेहरे पर साफ तौर पर देखा जा सकता है. एक्ट्रेस का लगेज यूके के हीथ्रो एयरपोर्ट पर गुम हो गया था, जिसे ढूंढने में एक्ट्रेस पिछले 48 घंटो से परेशान थी.
वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा- '45 घंटे बाद… देखो वो आ गया! सबिना फर्नांडिस और सिनेरा क्रैस्टो को मेरा सूटकेस ढूंढने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद… मैं समय पर काम पर पहुंच गई. मुझे उम्मीद है कि ब्रिटिश एयरवेज को पता होगा कि वे कितने भाग्यशाली हैं कि आप उनकी टीम में हैं… बहुत आभारी हूं, मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही आपसे मिल पाऊंगी और आपको गले लगाकर धन्यवाद दूंगी.'
आपको बता दें कि 26 जून को अदिति ने हीथ्रो एयरपोर्ट पर अपने साथ हुई घटना के बारे में फैंस से जानकारी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि उनकी मदद करने के बजाय, एयरपोर्ट अधिकारियों ने उन्हें अपना सामान लाने के लिए एयरलाइन से संपर्क करने के लिए कहा और उन्होंने इस लापरवाही के लिए एयरपोर्ट अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया था.
बात वर्क फ्रंट की करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' में देखा गया था. सीरीज में उनकी एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है, जिसमें उन्होंने बिब्बोजान की दमदार भुमिका निभाई थी. इस शो में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, शर्मिन सहगल, संजीदा शेख, शेखर सुमन, प्रतिभा रांटा, फरदीन खान भी लीड रोल में थे. इसके अलावा अदिति 'शेरनी' और 'गांधी टॉक्स' में नजर आने वाली हैं. हालांकि मेकर्स ने इसे लेकर अब तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने आकर नहीं दी है.
ये भी देखिए: Hina Khan: स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हुई खूबसूरत अदाकारा हिना खान, खुद पोस्ट शेयर कर दी जानकारी