अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने अपने लॉन्ग टाइम रयूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ (Sidharth) से गुपचुप शादी कर ली है. एबीपी की रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने तेलंगाना के रंगनाथ स्वामी मंदिर में फेरे लिए. अदिति और सिद्धार्थ की शादी को बेहद प्राइवेट रखा गया. जिसमें केवल उनके परिवार और करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए.
खबरों की मानें तो अदिति और सिद्धार्थ की शादी उनके पारंपरिक रीति-रिवाजों से हुई. उनकी शादी के लिए तमिलनाडु से पुजारी बुलाए गए थे. जिस मंदिर में दोनों की शादी हुई वह वानापर्थी में है और इसलिए अदिति का इस जगह से खास कनेक्शन है. दरअसल, एक्ट्रेस के नाना वानापर्थी संस्थानम के आखिरी शासक थे.
बता दें कि अदिति और सिद्धार्थ लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन दोनों ने अभी तक अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी नहीं तोड़ी.
ये भी देखें : Jaragandi Song: राम चरण के बर्थडे पर रिलीज हुआ 'गेम चेंजर' का पहला गाना, एक्टर संग थिरकती दिखीं कियारा