एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने हाल में ही कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में हिस्सा लिया, जहां एक्ट्रेस ने अपने लुक से सभी को दीवाना बना दिया था. हाल में एक्ट्रेस ने कान्स से अपने 'गजगामिनी वॉक' को रीक्रिएट किया है, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. फ्लोरल गाउन में उनके वॉक ने फैंस को उनका दीवाना बना दिया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को अदिति ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जहां वह कान की सड़कों पर हाथ में छाता लिए अपना 'हीरामंडी' वाला स्वैग दिखाती नजर आईं. इनकी फेमस गजगामिनी वॉक अब इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
बात व्रक फ्रंट की करें तो अदिति राव हैदरी हाल ही संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में नजर आईं, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. उनकी अपकमिंग फिल्म 'गांधी टॉक्स' और Lioness है. अदिति अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं. वह साउथ फिल्मों के एक्टर सिद्धार्थ को डेट कर रही हैं,जिनसे उनकी सगाई भी हो चुकी है.
ये भी देखिए: Kalki 2898 AD: Bujji कार में प्रभास ने मारी एंट्री, एक्टर के लुक ने फैंस को बनाया दीवाना, देखें Video