इंडस्ट्री के एक और रयूमर्ड कपल अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और साउथ एक्टर सिद्धार्थ (Sidharth) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में अदिति और सिद्धार्थ तमिल सॉन्ग 'तुम-तुम' डांस स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए दोनों ने कैप्शन में लिखा, 'डांस मंकी - द रील डील.'
क्लिप में, सिद्धार्थ जहां ब्लैक शर्ट और डेनिम पहनी है, जबकि अदिति फ्लोरल एथनिक पहना हुआ था. यूजर्स और उनके फैंस को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'बधाई हो कल्याणम (शादी) की तस्वीरें आने का इंतजार है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या आप दोनों डेटिंग कर रहे है? अगर हां तो यह बहुत प्यारा है.'
बता दें, सिद्धार्थ और अदिति की मुलाकात 2021 में उनकी फिल्म 'महा समुद्रम' के सेट पर हुई थी. जिसके बाद उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी थी. हालांकि
उन्होंने कभी इन अफवाहों की न तो पुष्टि की है और न ही खंडन किया है. उन्हें 2021 में चंडीगढ़ में एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी में एक साथ देखा गया था.
ये भी देखें : Zeenat Amaan ने अपने बढ़ते फॉलोवर्स को कहा धन्यवाद, चंद दिनों में हुए 82 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स