अदिति राव हैदरी इन दिनों 'हीरामंडीः द डायमंड बाजार' को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस प्रमोशन के चलते एक शहर से दूसरे शहर में फ्लाइट में ट्रेवल कर रही है. इस बीच एक्ट्रेस फ्लाइट में फंस गई. जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
पोस्ट में उन्होंने एयरपोर्ट की झलक की दिखाई और बताया कि कैसे सुविधाएं पहले से कम होती जा रही हैं. एयरपोर्ट ऑथोरिटी और एयरलाइंस कंपनियां सही से सर्विस नहीं दे रही हैं. अदिति ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'हर दिन सेवाएं गिरती जा रही हैं! न कोई सीढ़ी और न ही कोई एयरब्रिज. हम रात 12.10 बजे एयरपोर्ट पर नौटंकी देख रहे हैं.'
अब विस्तारा ने इन कमियों के चलते खेद जताया है उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि हम कन्फर्म करते हैं कि हैदराबाद से मुंबई तक चलने वाली विस्तारा फ्लाइट यूके 876 को हमारी फ्लाइट के साथ सीढ़ी को अलाइन करने में बाधा के कारण 12 मिनट की देरी का सामना करना पड़ा. हालांकि संबंधित अधिकारियों को तुरंत इन्फॉर्म किया गया और सुधारात्मक उपाय किए गए. हमें खेद है इसके कारण हमारे कस्टमर को असुविधा हुई. -विस्तारा स्पोकपर्सन
अदिति राव हैदरी ने बताया कि वह एक फ्लाइट में फंस गईं. फ्लाइट लैंड होने के बाद बी उन्हें काफी देर तक अंदर ही बैठे रहना पड़ा क्योंकि फ्लाइट से उतरने के लिए न तो कोई सीढ़ी थी और न ही कोई एयरब्रिज. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट और एयरलाइंस की सर्विसेज हर दिन गिरती जा रही है.
अदिति राव हैदरी ने इंस्टाग्राम स्टोरी जो तस्वीर शेयर की है, उसमें देखा जा सकता है कि यह तस्वीर विंडो सीट से ली गई है. बाहर की तरफ दूसरी फ्लाइट के लिए लगाई गई सीढ़ियां दिख रही हैं. कुछ लोग उसे मैनेज कर रहे हैं. अंधेरे में लाइट की रोशनी चमक रही हैं.
अदिति के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं. भंसाली इस पीरियड ड्रामा सीरीज के जरिए ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. इस प्रोजेक्ट में अदिति के अलावा ऋचा चड्ढा, मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल जैसी अदाकाराओं को भी लीड रोल में देखा जाएगा. इसे 1 मई 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाने वाला है.
ये भी देखें: Lara Dutta ने फिल्मों में अपने किरदार को लेकर कही ये बड़ी बात, इस सीरीज से किया अपना ओटीटी डेब्यू