20 अक्टूबर को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के घर दिवाली पार्टी रखी गई थी. जिसमें कई सितारों ने शिरकत की. इस दौरान एक बार फिर अनन्या (Ananya) और आदित्य (Aditya) ने सबका ध्यान खींचा. लेकिन, इस बार ये कपल छिपकर नहीं बल्कि पैपराजी को साथ में पोज देते नजर आए.
इतना ही नहीं, इस दौरान दोनों ने एक ही कलर का आउटफिट भी पहना था. हालांकि, पार्टी में पहुंचे सभी सितारों ने लगभग इसी कलर के कपड़े पहने थे. अनन्या और आदित्य का यह वीडियो सामने आने के बाद हर कोई यही सवाल कर रहा है कि कहीं उन कपल की ओर से ये इशारा तो नहीं है कि अब दोनों रिलेशनशिप में हैं. अब दिवाली पार्टी में एक साथ तस्वीर क्लिक कराकर इन दोनों ने इस रयूमर को हवा दी है.
बता दें कि, बुधवार रात प्रोड्यूसर रमेश तौरानी के घर पर भी प्री-दिवाली पार्टी थी. जहां कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, करण जौहर समेत कई सितारों ने शिरकत की थी.
ये भी देखें: Aayush Sharma को चाहिए अपनी पहचान, Salman Khan का जीजा कहा जाना नही है पसंद