एक्टर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली है. अब एक्टर ने हाल ही में अपने इंटरव्यू देने के बाद फैल रही अफवाहों पर रिएक्शन दिया है.
दरअसल सिंगर के बारे में खबरें है कि उन्हें एक गाने के लिए रिप्लेस कर दिया गया था, जिसकी वजह से 4-5 दिन अपसेट रहें. अब उस खबर पर आदित्य ने कहा कि मेरी बातों का गलत मतलब निकाला जा रहा है.
आदित्य ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मैं बॉलीवुड के किसी डार्क साइड को एक्सपोज नहीं कर रहा, ना मैं टारगेट किया गया और ना ही मेरे साथ कोई भेदभाव हुआ है.
एक पत्रकार ने मेरी अगली हिंदी फिल्म के गाने के रिलीज के बारे में पूछा और मैंने कहा कि मैं यकीन से नहीं कह सकता कि जो मैंने हाल ही में एक गाना गाया था, जो फाइनल हो. बस इतना ही.
गायकों के रूप में हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि किस गायक ने सबसे पहले गाया और किसने आखिरी गाया. मुझे केवल इतना पता है कि मैं संभावितों में से एक था. यह हमारे म्यूजिक इंडस्ट्री में सामान्य सामान्य है.
मैं मेरे जीवन के लिए खुश और आभारी हूं और मुझे दिए गए एक भी अवसर को कोई नहीं लेता हैं. यहां लगभग 28 साल से काम कर रहे लोग मुझसे ले लीजिए. काम करने के लिए हिंदी संगीत, फिल्म और टीवी उद्योग एक बेहतरीन जगह है. क्या यहां बेहतरीन लोग हैं? हाँ. उनमें से ज्यादातर हैं.
वायरल हो रही खबरों के मुताबिक, एक इंटरव्यू में आदित्य ने अपना दर्द बयां किया है. वायरल हो रही खबरों के मुताबिक आदित्य ने कहा कि मैंने साल के शुरुआत में एक गाना रिकॉर्ड किया था. मैंने साल की शुरुआत में एक सुपरहिट गाना रिकॉर्ड किया था लेकिन आखिरी वक्त मुझे हटा दिया गया. उस समय 4-5 दिन अपसेट रहा था.
'मेरी जगह एक बड़े बॉलीवुड सिंगर ने जगह ली और ये गाना सबसे बड़ा हिट साबित हुआ था. और आखिरी समय वो फैसला म्यूजिक कंपोजर ने नहीं बल्कि मेकर्स ने लिया था. पर अब इस बात की खुशी है कि अभी भी म्यूजिक कंपोजर मुझे गाने के लिए बुला रहे हैं. '
बता दें कि फिल्मों और गानों के साथ ही आदित्य बेहतरीन होस्ट के तौर भी अपनी पहचान बना चुके हैं. वो 'सारेगामापा', 'इंडियन आइडल' और 'इंडियाज बेस्ट डांसर' जैसे रियलिटी शोज होस्ट कर चुके हैं.
ये भी देखें: Sushmita Sen को आया था सेट पर हार्ट अटैक, को-एक्टर Vikas Kumar ने बताया नहीं लगी किसी को भनक