एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) अपनी ओटीटी फिल्म 'द नाइट मैनेजर' (The Night Manager) के दूसरे पार्ट के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. हाल में मुंबई में फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आदित्य से पूछा गया कि 'आशिकी 3' (Aashiqui 3) में कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) को लिड रोल में साइन किया गया है, इसे लेकर आप क्या सोचते हैं. एक्टर इस सवाल का जवाब बेहद सहज तरीके से दिया.
आदित्य ने कहा कि जब मैंने पहली बार इसके बारे में सुना, तो लोगों ने मुझसे पूछा कि क्या मैं इसका हिस्सा बनना चाहता हूं? दूसरे पार्ट में मेरा रोल काफी लंबा था. इसलिए मुझे नहीं लगता कि मेरा किरदार सीक्वल के लिए वापस आ सकता है. जैसा कि मै सुन रहा हूं, मुझे लगता है कि वे फिल्म के लिए जिस टीम को चुन रहे हैं, मुझे यकीन है कि वे बहुत अच्छा काम करेंगे. मैं वास्तव में एक दर्शक के रूप में उन्हें देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं.
'नाइट मैनेजर पार्ट 2' की स्ट्रीमिंग 30 जून से डिज्नी+हॉटस्टार पर शुरू हो रही है. ये ब्रिटिश टीवी सीरीज The Night Manager की रीमेक है, जो John Le Carre के नॉवेल पर बेस्ड है. इसमें अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धुलिपाला के अलावा तिलोत्तमा शोम, रवि बहल, शाश्वत चटर्जी भी हैं. वहीं नाइट मैनेजर का पहला पार्ट फरवरी 16 को ओटीटी पर स्ट्रीम किया गया था.
ये भी देखिए: Vijay की 'Leo' के गाने 'Naa Ready' में जोड़ा गया डिस्कलेमर, धूम्रपान को बढ़ावा देने का लगा आरोप