नए साल पर बॉलीवुड ते कई सेलेब्स ने जमकर मस्ती की है. हाल ही में अनन्या पांडे और आदिति रॉय कपूर भी मस्ती करके बीती रात मुंबई लौटे हैं. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें आदित्य रॉय कपूर अपनी कथित गर्लफ्रेंड अनन्या पांडे के साथ लंदन में आइस स्केटिंग रिंग में एक साथ देखा गया. रेडिट साइट पर शेयर की गई तस्वीर अब खूब सुर्खियां बटोर रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर में 'द नाइट मैनेजर' एक्टर आदित्य रॉय कपूर अपनी कथित गर्लफ्रेंड अनन्या पांडे के साथ आइस स्केटिंग करते नजर आए हैं, रेडिट पर पहली बार सामने आई तस्वीर खूब वायरल हो गई.
इस कपल ने कम्फर्ट के लिए काले रंग के कपड़े नॉर्मल लुक कैरी किया है, जहां अनन्या को हाई-नेक स्वेटर के ऊपर ट्रेंच कोट पहने देखा गया, वहीं आदित्य पफर जैकेट और ग्रे बीनी में हैंडसम लग रहे थे.
ये भी देखें: Ira Khan से शादी करने के लिए Nupur Shikhare ने क्यों पहना शॉट्स और बनियान?, पति को चिढ़ाती दिखीं आयरा