एक्टर अदिवि शेष (Adivi Sesh) अपने एक्टिंग के साथ-साथ स्क्रिप्ट राइटिंग के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान अदिवि ने तेलुगू सिनेमा को लेकर कई दिलचस्प बातें शेयर की है.
अदिवि ने हाल ही में कहा कि, 'तेलुगू इंडस्ट्री में ऑडिशन का कल्चर नहीं है. कम से कम लीड रोल के लिए तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. वे पहले से बुक रहते हैं. आपको हीरो के दोस्त जैसे रोल मिलते हैं. मैं इंडस्ट्री के इस तरीके पर कुछ कंट्रोल चाहता था. इसलिए स्क्रिप्ट राइटिंग शुरू की.'
एक्टर ने आगे कहा कि, 'जब आप बाहर से आते हैं, तो लोग आपको रोल ऑफर नहीं करते हैं. आपके ऊपर विचार नहीं किया जाएगा. मैं इससे थक गया था. ऊपर से वहां पर एक-एक परिवार में दस-दस हीरो होते हैं. मैं इंडस्ट्री के इस तरीके पर कुछ कंट्रोल चाहता था. इसलिए स्क्रिप्ट राइटिंग शुरू की.'
ये भी देखें: Honey Singh ने 'Pathaan' का गाना Besharam Rang विवाद पर दिया रिएक्शन, कही- पहले ज्यादा आजादी थी