इन दिनों इंडिया में श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) एक हॉट टॉपिक बन चुका है. वहीं हाल ही में रिलीज हुए फिल्म 'हिट: द सेकेंड केस' (HIT The Second Cas) का ट्रेलर श्रद्धा मर्डर केस से बिल्कुल मिलता जुलता बताया जा रहा है. फिल्म के एक्टर अदीवी सेष (Adivi Sesh) ने खुद इस बारें में कहा है कि, 'यह एक संयोग है कि कॉल सेंटर कर्मचारी श्रद्धा वॉकर की हत्या और उनकी अपकमिंग फिल्म की कहानी के बीच काफी समानताएं है'.
ट्रेलर की बात करें तो अदीवी फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है. इस 2 मिनट 29 सेकेंड के इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि अदीवी सामने एक खौफनाक मामला सामने आता है, जिसमें एक लड़की जिसका नाम श्रद्धा है उसका पहले रेप होता है फिर उसकी हत्या करने के बाद उसके टुकड़े कर दिए जाते है. इस हत्याकांड से पूरे शहर में कोहराम मच गया है.
ये भी देखें : Ranveer Singh ने 6 बार की फेमस इंटरनेशनल स्टार्स से मुलाकात, देखिए तस्वीरें और वीडियो
वहीं दूसरी ओर अदीवी इस मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने में लगा हुआ है और इस बीच उसे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इस फिल्म में अदीवी के साथ मीनाक्षी चौधरी फीमेल लीड रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म को प्रोड्यूस प्रशांति टीपीरेनी और डायरेक्ट शैलेश कोलानू ने किया है. फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.